The Lokdharma

Alcatel V3 सीरीज़ भारत में दस्तक: स्टाइलस, मल्टी-मोड डिस्प्ले और जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानें डिटेल्स और दाम

 

Alcatel ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट V3 स्मार्टफोन रेंज को लॉन्च कर दिया है. इस नई सीरीज़ के तहत तीन मॉडल्स — V3 Classic, V3 Pro, और V3 Ultra को पेश किया गया है. ये फोन 20,000 रुपये से नीचे के सेगमेंट में आते हैं और दमदार फीचर्स के साथ बजट और मिड-सेगमेंट यूज़र्स को टारगेट करते हैं. तीनों फोन्स MediaTek के चिपसेट पर रन करते हैं. इनमें से Ultra वेरिएंट सबसे प्रीमियम है, जो स्टाइलस पेन और खास NXTPaper तकनीक से लैस है। कैमरा और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से ये काफी प्रभावशाली हैं.

V3 सीरीज़ के हाइलाइट्स और स्पेसिफिकेशन्स

Alcatel V3 Classic
इस फोन में 6.7-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है. स्क्रीन का रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. यह Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगा है.
फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है.
पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है – 50MP का मेन सेंसर और 0.08MP का सपोर्टिव QVGA लेंस। आगे की ओर 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

डिवाइस में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी यह धूल और हल्की पानी की बूंदों से सुरक्षित है। इसमें Wi-Fi ac, Bluetooth 5.4 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कलर ऑप्शन में Cosmic Gray और Halo White उपलब्ध हैं.

Alcatel V3 Pro
V3 Pro मॉडल दिखने में काफी हद तक Classic जैसा है, लेकिन इसमें कई एन्हांसमेंट्स हैं.
इसमें भी 6.7 इंच की LCD स्क्रीन मिलती है लेकिन ब्राइटनेस बढ़ाकर 550 निट्स कर दी गई है. यह डिवाइस भी Android 15 पर रन करता है और इसमें वही Dimensity 6300 चिपसेट मौजूद है। इसमें आपको 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है.

कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी लेंस और 5MP का सेकेंडरी सेंसर है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें भी IP54 प्रोटेक्शन, 5010mAh की बैटरी, और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.
यह फोन Metallic Gray और Matcha Green रंगों में मिलता है.

Alcatel V3 Ultra
यह मॉडल सीरीज़ का सबसे शानदार वर्जन है और यह स्टाइलस पेन सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें 6.8 इंच की Full HD+ NXTPaper डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2460 पिक्सल रिजोल्यूशन और चार अलग-अलग विज़ुअल मोड्स को सपोर्ट करती है. फोन Android 14 पर बेस्ड है और कंपनी की ओर से दो बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा किया गया है. इसमें वही Dimensity 6300 चिपसेट है, लेकिन मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

कैमरा यूनिट में ट्रिपल लेंस दिया गया है – 108MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा. फ्रंट में 32MP का हाई-क्वालिटी सेल्फी कैमरा है.
बैटरी 5010mAh की है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही, इसमें DTS 3D Boom Sound स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं.
यह वेरिएंट Blue, Gold, और Grey रंगों में आता है.

Alcatel V3 सीरीज़ की कीमत और बिक्री विवरण
V3 Classic: 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹13,999 रखी गई है. इसकी बिक्री 2 जून से Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी और लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे.

V3 Pro: 8GB + 256GB वर्जन की कीमत ₹15,999 से शुरू होती है. इसकी उपलब्धता और ऑफर्स V3 Classic के समान रहेंगे.

V3 Ultra: हाई-एंड वर्जन की शुरुआती कीमत ₹19,999 है. यह दो वेरिएंट्स में मिलेगा – 6GB/128GB और 8GB/128GB बिक्री की तारीख और प्रमोशनल ऑफर्स बाकी मॉडलों जैसे ही रहेंगे.

Leave a Comment