बांग्लादेश में बेलगाम कट्टरपंथी निशाना,ढाका में हिंदू मंदिर को बनाया
बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर हमला: पुलिस की निष्क्रियता और धार्मिक उन्माद की स्थिति । पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश की सरकार कट्टरपंथियों को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं ।अराजक तत्व कानून का मखौल उड़ा रहे है और धार्मिक उन्माद अपने चरम पर है। राजधानी ढाका के खीलखेत इलाके में बन रहे दुर्गा मंदिर पर 23 जून की रात अचानक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी सुमन सुधा के मुताबिक कट्टरपंथियों ने निर्माण कार्य बाधित करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया हैं। धमकी दी है कि मंदिर अगर नहीं हटाया तो तोड़ देंगे।
मूक दर्शक बनी रही पुलिस
घटना के बाद हिंदू समुदाय ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आश्वासन देते हुए वापस लौटा दिया। खानापूर्ति के लिए मंदिर परिसर के बाहर एक गार्ड की नियुक्ति कर दी गई है।
जबकि सीसीटीवी फुटेज मौजूद है और अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जांच अधिकारी आशिकुर रहमान ने कहा की कुछ लोग आए और उन्होंने माहौल तनावपूर्ण बना लिया। हमें विश्वास है कि 25 जून को बातचीत के बाद स्थिति का समाधान निकाल लेंगे।
बांग्लादेश के अन्य इलाकों में ऐसी घटनाएं होती रही है लेकिन राजधानी ढाका जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटना पहली बार हुई है। यह घटना बांग्लादेश में पनप रहे धार्मिक उन्माद का साफ उदाहरण है। और ये भी बताती है कि कट्टरपंथी किस कदर बेकाबू हो चुके हैं।