क्या रोहित और विराट खेल पाएंगे अगला वनडे विश्व कप, गांगुली ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक अहम बयान दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका लग सकता है। गांगुली ने कहा कि 2027 वर्ल्ड कप तक इन दोनों खिलाड़ियों के लिए खेल पाना आसान नहीं होगा।
गांगुली ने कहा, “2027 तक विराट कोहली की उम्र 38 और रोहित शर्मा की 40 साल हो जाएगी। इस उम्र तक फिटनेस बनाए रखना और क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल हो सकता है।”
जब गांगुली से पूछा गया कि क्या वो इन खिलाड़ियों को कोई सलाह देना चाहेंगे, तो उन्होंने साफ कहा कि, “ये दोनों बेहद सुलझे हुए और अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं और उसी अनुसार फैसले लेंगे।” गांगुली ने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं है और टीम में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं कोहली और रोहित
गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद, दोनों खिलाड़ियों ने T20 फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है:
विराट कोहली:
मैच: 302
रन: 14,181
औसत: 57.88
रोहित शर्मा:
मैच: 273
रन: 11,168
औसत: 48.76
2027 वर्ल्ड कप: नई चुनौती
आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेज़बानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे। इस टूर्नामेंट से पहले भारत को विभिन्न द्विपक्षीय सीरीज़ में 27 वनडे मैच खेलने हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को 2022 में वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुँचाया था, जहाँ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।