The Lokdharma

कौन है अनुष्का यादव जिसके चलते तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से हुए बाहर

तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित, अनुष्का यादव से संबंध बने विवाद की जड़

पटना | 27 मई 2025
राजद नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। बीते तीन दिनों में सोशल मीडिया पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार, दोनों से बेदखल कर दिया है।

तेजप्रताप पहले से अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। वायरल तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि तेजप्रताप और अनुष्का ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि किसी पक्ष द्वारा नहीं की गई है।

तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड के भाई को बनाया था छात्र RJD अध्यक्ष, अब विरोधियों के निशाने पर
तेजप्रताप ने कथित गर्लफ्रेंड के भाई को बनाया था छात्र RJD अध्यक्ष, अब विरोधियों के निशाने पर

 

अनुष्का यादव कौन हैं?

अनुष्का यादव का संबंध लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय की पत्नी से दूर के पारिवारिक रिश्ते के तौर पर बताया जा रहा है। अनुष्का पटना के लंगरटोली इलाके की रहने वाली हैं। उनके पिता मनोज यादव की नागेंद्र राय के परिवार से जान-पहचान थी। इसी माध्यम से तेजप्रताप और अनुष्का की पहली मुलाकात हुई थी।
बताया जाता है कि उस समय अनुष्का बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, पटना में पढ़ती थीं। सूत्रों के अनुसार, दोनों को शहर के विभिन्न हिस्सों, खासकर गांधी मैदान इलाके में एक साथ देखा गया था।

अनुष्का के भाई को राजनीति में लेकर आये थे तेजप्रताप

अनुष्का के भाई आकाश यादव को राजनीति में लाने में तेजप्रताप की भूमिका अहम मानी जा रही है। छात्र राजद के संरक्षक रहते हुए तेजप्रताप ने आकाश को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। अगस्त 2021 में आयोजित एक कार्यक्रम के बैनर से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब रहने पर विवाद हुआ। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने आकाश को पद से हटा दिया। इस निर्णय के विरोध में तेजप्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर नाराजगी जताई और कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।
वर्तमान में आकाश यादव रालोजपा (पशुपति पारस गुट) में प्रवक्ता हैं।

तेजप्रताप पर साजिश रचने के आरोप

तेजप्रताप को लेकर लालू यादव के दो भतीजों—अर्जुन राय और नागेंद्र यादव—ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्जुन राय का कहना है कि अनुष्का का परिवार तेजप्रताप को मोहरा बनाकर पार्टी में अपने भाई को स्थापित करना चाहता था। नागेंद्र यादव ने दावा किया कि तेजप्रताप को एक साजिश के तहत हनी ट्रैप में फंसाया गया।
नागेंद्र के अनुसार, अनुष्का का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और उन्होंने जानबूझकर तेजप्रताप को अपने जाल में फंसाया ताकि बेटी की शादी और बेटे का राजनीतिक भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

सोशल मीडिया पोस्ट और खंडन

24 मई 2025 को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें दावा किया गया कि वे और अनुष्का पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। कुछ ही देर बाद तेजप्रताप ने इस पोस्ट का खंडन करते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और यह जानकारी झूठी है।

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय का तलाक मामला जारी

तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। एक वर्ष के भीतर ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। वर्तमान में तलाक का मामला अदालत में लंबित है और 29 मई को अगली सुनवाई होनी है। तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने इस शादी को पारिवारिक दबाव में हुई राजनीतिक समझौता करार दिया है।

Leave a Comment